scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशअर्थजगतदेवू इंडिया ने पेश किया उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस लिथियम इनवर्टर

देवू इंडिया ने पेश किया उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस लिथियम इनवर्टर

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) देवू इंडिया ने उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस, पर्यावरण अनुकूल तथा सुरक्षित लिथियम इनवर्टर पेश किया है।

लिथियम एक हल्की धातु है। लिथियम बैटरियां आम तौर पर सुरक्षित होती हैं और लगभग 10 साल तक चलती हैं।

कंपनी का दावा है कि यह ‘मेंटेनेंस फ्री’ है और खरीदारों को इसके रखरखाव की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

देवू इंडिया की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस इनवर्टर के रखरखाव की चिंता करने की जरूरत नहीं। मजबूत डिजाइन तथा उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस इस इनवर्टर में अच्छा-खासा ‘पावर बैकअप’ है। इसके अलावा इसकी लाइफ पीओ4 लिथियम बैटरी ‘एसिड लीकेज’ के खतरे को दूर करती है। इस इनवर्टर के इस्तेमाल से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता।

कंपनी के विपणन भागीदार केलवन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड के विनिर्माण एवं विपणन साझेदार एच. एस. भाटिया ने कहा, ‘‘ मेटेनेंस-फ्री लिथियम इनवर्टर को पेश करने के पीछे हमारा मकसद ‘पावर सोल्यूशंस’ उद्योग में विश्वसनीयता और सुविधा के स्तर को नई परिभाषा देना है। ’’

देवू इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, विश्व स्तर पर लोकप्रिय कोरियाई ब्रांड देवू होम पावर एनर्जी, होम एंटरटेनमेंट, होम तथा किचन अप्लायंसेज, पर्सनल केयर और इलेक्ट्रिक बाइक आदि बनाता है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments