scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के उपायों से यात्रियों के लिए प्रतीक्षा अवधि घटी

दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के उपायों से यात्रियों के लिए प्रतीक्षा अवधि घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों के बाद अब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए जांच चौकियों और प्रवेश द्वारों पर लगने वाले समय में कमी आई है।

हाल के दिनों में यहां हवाई अड्डे पर लंबी प्रतीक्षा अवधि को लेकर यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही थी जिसके बाद अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए।

मंत्रालय ने इन कदमों के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किए और बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिक जवानों की तैनाती की जा रही है और सामान की जांच के लिए चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीन लगाई गई हैं।

मंत्रालय ने कहा, ”दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ की समस्या को दूर करने और प्रतीक्षा अवधि को घटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई है, जिसके परिणामस्वरूप बोर्डिंग करने वाले यात्रियों को चौकियों, प्रवेश द्वारों न्यूनतम समय लग रहा है तथा यात्रियों का आवागमन सुगम तरीके से हो रहा है।

मंगलवार को घरेलू एयरलाइनों के जरिए यहां करीब 4.12 लाख यात्रियों की आवाजाही हुई।

भाषा रिया मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments