नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व इकाई वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन ने देश के दस स्कूलों में ‘रोबोटिक लैब’ स्थापित करने के लिए एरिक्सन इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।
कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य वंचित तबके के छात्रों को डिजिटल कौशल से लैस करना है।
वीआईएल ने कहा, ‘‘स्कूली स्तर से ही भविष्य के लिए कुशल बल तैयार करने के लिए वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन और एरिक्सन इंडिया ने साझेदारी की है और इसके तहत देश के दस स्कूलों में अत्याधुनिक रोबोटिक लैब बनाई जाएंगी। इसके जरिये वंचित समुदायों से आने वाले छात्रों को नए दौर के शिक्षण अनुभव दिए जा सकेंगे और उन्हें भविष्य के प्रौद्योगिकी अध्ययनों के लिए तैयार किया जाएगा।’’
बयान के मुताबिक, ये डिजिटल लैब राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में स्थित वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन स्कूलों में स्थापित किए जाएंगे।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.