scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतत्रिपुरा सरकार, एनटीपीसी आरईएल ने हरित बिजली परियोजनाओं के विकास के लिये समझौता किया

त्रिपुरा सरकार, एनटीपीसी आरईएल ने हरित बिजली परियोजनाओं के विकास के लिये समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा सरकार और एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लि. (एनटीपीसी आरईएल) ने पूर्वोत्तर राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिये समझौता किया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और एनटीपीसी लि. के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली में सोमवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

बयान के अनुसार, ‘‘एनटीपीसी आरईएल ने त्रिपुरा में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।’’

समझौते के तहत राज्य में जलाशयों और जमीन पर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास किया जाएगा।

एनटीपीसी आरईएल सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी की पूर्ण अनुषंगी है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments