scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशअर्थजगततोमर ने इजरायली संस्थान में विशेषज्ञों के साथ कृषि मुद्दों पर चर्चा की

तोमर ने इजरायली संस्थान में विशेषज्ञों के साथ कृषि मुद्दों पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि अनुसंधान संगठन (एआरओ), इज़राइल में वोल्कानी संस्थान के विशेषज्ञों के साथ बातचीत की और भारतीय संदर्भ में कृषि में तकनीकी प्रगति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

एक सरकारी बयान के अनुसार, मंत्री के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कृषि अनुसंधान संगठन (एआरओ), इजरायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के वोल्कानी संस्थान का दौरा किया।

बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि विचार-विमर्श के मुद्दों में संरक्षित वातावरण में फसल की खेती, मीठे पानी में मछली पालन, उन्नत पौध संरक्षण तकनीक, सटीक कृषि, सुदूर संवेदी और कटाई बाद के विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषय शामिल हैं।

एआरओ, वोल्कानी संस्थान अपने छह संस्थानों के साथ इजरायल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत काम कर रहे हैं, जो पादप विज्ञान, पशु विज्ञान, पादप संरक्षण, मिट्टी, जल और पर्यावरण विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग और फसल कटाई बाद के प्रबंधन और खाद्य विज्ञान में शैक्षणिक और बुनियादी अनुसंधान के लिए जिम्मेदार हैं।

कृषि फसलों के लिए इज़राइल का जीन बैंक भी एआरओ वोल्कानी केंद्र परिसर में स्थित है।

एआरओ बेहतर कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने में शामिल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय संस्थानों तथा विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के साथ घनिष्ठ संबंध रखता है। साथ ही, तोमर ने प्रतिनिधिमंडल के साथ तेल अवीव से दूर रेगिस्तानी बुटीक फार्म, बीअर मिल्का का दौरा किया, जिसका स्वामित्व नेगेव रेगिस्तानी क्षेत्र के भारतीय मूल के किसान शेरोन चेरी के पास है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments