scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतड्रोन विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना के तहत 14 कंपनियों का चयन

ड्रोन विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना के तहत 14 कंपनियों का चयन

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) देश में ड्रोन विनिर्माण को बढ़ावा देने लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत 14 कंपनियों का चयन किया गया है।

नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार चुनी गई 14 ड्रोन कंपनियों में इजरायल की कंपनी एल्बिट के साथ अडाणी का संयुक्त उद्यम और ‘आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी’ शामिल हैं।

पीएलआई योजना को पिछले वर्ष पेश किया गया था। इसके जरिये ड्रोन और ड्रोन कलपुर्जा कंपनियों को अगले तीन वर्षों के लिए ‘मूल्यवर्धन’ का 20 प्रतिशत प्रोत्साहन दिया जाएगा।

मंत्रालय ने दक्ष अनमैंड सिस्टम्स, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, आईओटेकवर्ल्ड एविएशन, ओम्निप्रेजेंड रोबोट टेक्नोलॉजीज और राफे मफाइबर जैसी ड्रोन बनाने वाली पांच कंपनियों को लाभार्थियों के रूप में चुना है।

इसके अलावा एब्सॉल्यूट कंपोजिट्स, अडाणी-एल्बिट एडवांस्ड सिस्टम्स इंडिया, एड्रायटेक इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स, अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज, इन्वेंटग्रिड इंडिया, पारस एयरोस्पेस, एसएएसएमओएस एचईटी टेक्नोलॉजीज, जेडमोशन ऑटोनॉमस सिस्टम्स और जुप्पा जियो नेविगेशन टेक्नोलॉजीज जैसी नौ ड्रोन कलपुर्जा कंपनियों को भी योजना के लिए चुना गया है।

नागर विमानन मंत्रालय ने 10 मार्च को पीएलआई योजना के लिए ड्रोन उद्योग से आवेदन आमंत्रित किए थे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments