scorecardresearch
Wednesday, 29 May, 2024
होमदेशअर्थजगतडॉ रेड्डीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 1,307 करोड़ रुपये

डॉ रेड्डीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 1,307 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 1,307 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 959 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 7,083 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 6,297 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 5,568 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में उसका मुनाफा 4,507 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में परिचालन आय 27,916 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 24,588 करोड़ रुपये थी।

डॉ रेड्डीज के सह-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जी. वी. प्रसाद ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 में हमारी वृद्धि तथा लाभप्रदता अमेरिका में हमारे प्रदर्शन के दम पर संभव हो पाई। हमने लाइसेंसिंग, सहयोग और भावी निर्माण के जरिये भविष्य के वृद्धि चालकों पर भी महत्वपूर्ण प्रगति की है।’’

वित्त वर्ष 2023-24 उत्तरी अमेरिकी बाजार में कंपनी का राजस्व 28 प्रतिशत बढ़कर 129.9 अरब रुपये रहा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments