scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतडाबर इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 294.34 करोड़ रुपये पर

डाबर इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 294.34 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पाद बनाने वाली डाबर इंडिया लिमिटेड का मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 21.98 प्रतिशत घटकर 294.34 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी ने इससे एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 377.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

डाबर कारोबार के मामले में अब 10,000 करोड़ रुपये की कंपनी बन गयी है। कंपनी की आय 2021-22 में 10,888.68 करोड़ रुपये पहुंच गयी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी परिचालन आय 7.74 प्रतिशत बढ़कर 2,517.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,336.79 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 2,141.04 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 1,969.54 करोड़ रुपये से 8.7 प्रतिशत अधिक है।

तिमाही के दौरान डाबर का अंतरराष्ट्रीय कारोबार 10.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 665 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए डाबर का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.79 प्रतिशत बढ़कर 1,742.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1,694.95 करोड़ रुपये था।

बीते वित्त वर्ष में परिचालन राजस्व 10,888.68 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 9,561.65 करोड़ रुपये से 13.87 प्रतिशत अधिक है।

शेयर बाजारों को भेजी एक अलग सूचना में डाबर इंडिया ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 2.70 रुपये प्रति इक्विटी का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments