नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) टाटा पॉवर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) ने गुजरात के मासेनका में 120 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना में परिचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा पॉवर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टीपीआरईएल ने एक सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है जो गुजरात सरकार के लिए सालाना 3,05,247 मेगावॉट ऊर्जा का उत्पादन करेगी।
इसमें बताया गया कि इस परियोजना की मदद से कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में सालाना 1.03 लाख टन तक की कमी आएगी।
टाटा पॉवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘महज पांच माह की अवधि में गुजरात के मासेनका में 120 मेगावॉट सौर ऊर्जा परियोजना शुरू करने की घोषणा करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है।’’
इस परियोजना के साथ टाटा पॉवर की नवीकरणीय ऊर्जा की परिचालन क्षमता बढ़कर 3,520 मेगावॉट हो जाएगी।
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.