scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा पावर सोलर को एसजेवीएन से 5,500 करोड़ रुपये का आर्डर मिला

टाटा पावर सोलर को एसजेवीएन से 5,500 करोड़ रुपये का आर्डर मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को सार्वजानिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड से 5,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर एक हजार मेगावॉट वाली परियोजना के लिए सौर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) को लेकर है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस ईपीसी ऑर्डर को ‘मेक इन इंडिया’ बैटरी और मॉड्यूल के उपयोग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

इस परियोजना को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (सीपीएसयू) योजना के तहत विकसित किया जाएगा और इसे 24 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि राजस्थान में 5,000 एकड़ भूमि में फैली इस परियोजना का लक्ष्य लगभग 22,87,128 किलो कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। इससे करीब 250 करोड़ यूनिट सालाना बिजली पैदा होगी।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘इस प्रकार की बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रमुख ईपीसी इकाई के रूप में देश में स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को बताता है…।’’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments