scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा टेक्नोलॉजीज ने पंजाब में ईवी उत्पादन इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई

टाटा टेक्नोलॉजीज ने पंजाब में ईवी उत्पादन इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई

Text Size:

चंडीगढ़, चार मई (भाषा) वैश्विक इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए एक उत्पादन इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई है।

पंजाब सरकार ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि टाटा टेक्नोलॉजीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल में टाटा टेक्नोलॉजीज के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वारेन हैरिस और अध्यक्ष-वैश्विक मानव संसाधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी पवन भागेरिया भी शामिल थे।

विज्ञप्ति में अनुसार कंपनी ने शुरू में 250 करोड़ रुपये और भविष्य में 1,600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ राज्य में एक ईवी इकाई स्थापित करने की मंशा जताई है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कंपनी ईवी श्रेणी के सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के उत्थान पर जोर देने के साथ पंजाब में युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने पर ध्यान देगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस परियोजना के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज को पूरा समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments