scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा एलेक्सी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटकर 196.93 करोड़ रुपये

टाटा एलेक्सी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटकर 196.93 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता टाटा एलेक्सी का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटकर 196.93 करोड़ रुपये रहा।

टाटा एलेक्सी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 201.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 905.94 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 837.91 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसका कुल खर्च बढ़कर 677.21 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 613.39 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 792.23 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में यह 755.19 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन से होने वाली आय 3,552.14 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 3,144.72 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 700 प्रतिशत के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो कि 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर 70 रुपये है। यह कंपनी के शेयरधारकों की आम बैठक में मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments