scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजेट ईंधन में एसएएफ के मिश्रण की दिशा में प्रयास जारीः सचिव

जेट ईंधन में एसएएफ के मिश्रण की दिशा में प्रयास जारीः सचिव

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने मंगलवार को कहा कि सरकार उत्सर्जन में कटौती के लिए विमानों में इस्तेमाल होने वाले जेट ईंधन का टिकाऊ विमानन ईंधन (एसएएफ) के साथ अनिवार्य मिश्रण किए जाने की दिशा में काम कर रही है।

बंसल ने यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि सरकार जीवाश्म ईंधनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘नागर विमानन मंत्रालय एसएएफ से जुड़े मसलों पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।’

उन्होंने एयरलाइंस के अंतरराष्ट्रीय समूह आईएटीए की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘दोनों मंत्रालय एसएएफ को एक तय अनुपात में विमान ईंधन के साथ मिलाए जाने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। हमें इसका अहसास है कि इस मिश्रण को एक तय अवधि तक लागू नहीं किया जाता है तो उसकी मांग नहीं पैदा होगी।’

उन्होंने एसएएफ के संदर्भ में कहा कि इसके लिए कच्चे माल की उपलब्धता और समुचित उत्पादन स्तर को ध्यान में रखना जरूरी होगा। एसएएफ को विमानन क्षेत्र में उत्सर्जन स्तर कम करने के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

इस अवसर पर नागर विमानन सचिव ने कहा कि विमानन क्षेत्र कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभावों से उबरने के बाद अब वृद्धि की राह पर लौट चुका है। उन्होंने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र की वृद्धि की कहानी जारी रहने वाली है।

भाषा प्रेम

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments