scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचौथी तिमाही के नतीजों के बाद पीएनबी का शेयर 14 प्रतिशत टूटा

चौथी तिमाही के नतीजों के बाद पीएनबी का शेयर 14 प्रतिशत टूटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शेयर बृहस्पतिवार को करीब 14 फीसदी टूट गया।

इससे पहले बैंक ने सूचित किया था कि मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसके एकल शुद्ध लाभ में 66 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बीएसई में पीएनबी का शेयर 13.60 प्रतिशत टूटकर 28.60 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 13.89 फीसदी तक गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 28.50 रुपये तक आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 12.53 फीसदी गिरकर 28.95 रुपये पर बंद हुआ।

बुधवार को पीएनबी ने बताया था कि मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने बुधवार को कहा था कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकल आय 21,095 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,386 करोड़ रुपये थी।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments