नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस्पात कंपनियों से देश में नए विशेष ‘ग्रेड’ के उत्पाद बनाने के लिए अनुसंधान और विकास गतिविधियों में निवेश करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इस कदम से अलग-अलग तरह के इस्पात की घरेलू खपत को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
कुलस्ते ने सोमवार से शुरू हुए 41वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान यह बात कही।
उन्होंने 14 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में इस्पात कंपनियों के पवेलियन का दौरा करने के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कंपनियों को अनुसंधान एवं विकास में निवेश करना चाहिए और नए उत्पाद बनाने चाहिए। यह सब हमारी घरेलू इस्पात खपत को बढ़ाएगा।’’
इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस्पात बनाने वाली कंपनियों को प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की दिशा में बढ़ने या देश में विशेष ग्रेड इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए संयुक्त उद्यम बनाने का आग्रह किया था।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.