scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगोयल निर्यात बढ़ाने के उपायों पर निर्यातकों के साथ करेंगे बैठक

गोयल निर्यात बढ़ाने के उपायों पर निर्यातकों के साथ करेंगे बैठक

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल देश के निर्यात को गति देने के उपायों पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

उद्योग के एक अधिकारी ने कहा कि निर्यात संगठनों के शीर्ष निकाय फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) और चमड़ा निर्यात परिषद सहित निर्यात संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे।

निर्यात परिषद के एक अधिकारी के अनुसार वे बैठक में ब्याज छूट योजना को आगे बढ़ाये जाने, चमड़ा और जूता-चप्पल क्षेत्र के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना तथा कुछ क्षेत्रों में सीमा शुल्क में बदलाव का आग्रह समेत अन्य मामले रखेंगे।

वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत के निर्यात में अच्छी वृद्धि हुई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई में भारत का वस्तु निर्यात 9.1 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब डॉलर हो गया। वहीं व्यापार घाटा इस दौरान सात महीने के उच्चतम स्तर 23.78 डॉलर पर पहुंच गया।

वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, औषधि, कपड़ा और प्लास्टिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन ने निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज करने में मदद की।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments