scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशअर्थजगतगोदरेज कंज्यूमर को चौथी तिमाही में 1,893.21 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

गोदरेज कंज्यूमर को चौथी तिमाही में 1,893.21 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) दैनिक उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) को मार्च तिमाही में 1,893.21 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है।

जीसीपीएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ब्रांड और साख की हानि के अलावा अफ्रीका में बिक्री घटने से भी उसे नुकसान उठाना पड़ा। एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 452.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

जनवरी-मार्च, 2024 में कंपनी कुल परिचालन आय 3,385.61 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 3,200.16 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में कुल खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 2,680.39 करोड़ रुपये की तुलना में 2,758.27 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में कंपनी ने 2,375.65 करोड़ रुपये की असाधारण लागत खर्च की।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जीसीपीएल का एकीकृत घाटा 560.55 करोड़ रुपये था जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,702.46 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष में परिचालन राजस्व 14,096.11 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 में 13,315.97 करोड़ रुपये था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments