scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नौ देशों में व्यापार प्रतिनिधिमंडल भेजेगा भारत

गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नौ देशों में व्यापार प्रतिनिधिमंडल भेजेगा भारत

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) भारत गेहूं निर्यात को बढ़ावा देने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए मोरक्को, ट्यूनीशिया और इंडोनेशिया सहित नौ देशों को व्यापार प्रतिनिधिमंडल भेजेगा। देश का 2022-23 में एक करोड़ टन गेहूं निर्यात का लक्ष्य है।

वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधियों को लेकर गेहूं के निर्यात को लेकर एक कार्यबल गठित किया गया है। इन मंत्रालयों में वाणिज्य, पोत परिवहन और रेल मंत्रालय के अलावा कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के तत्वावधान में निर्यातक भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में निर्यात पर बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित करने की योजना बनाई है।

मंत्रालय ने कहा, “केंद्र भारत से गेहूं के निर्यात को बढ़ाने की संभावनाओं की खोज के लिए मोरक्को, ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, फिलिपीन, थाइलैंड, वियतनाम, तुर्की, अल्जीरिया और लेबनान को व्यापार प्रतिनिधिमंडल भेजेगा।’’

बयान में कहा गया है, “भारत ने अनाज की वैश्विक मांग बढ़ने के बीच वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड एक करोड़ टन गेहूं निर्यात का लक्ष्य निर्धारित किया है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments