scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने हरियाणा में वाहन कबाड़ सुविधा का उद्घाटन किया

गडकरी ने हरियाणा में वाहन कबाड़ सुविधा का उद्घाटन किया

Text Size:

नूंह (हरियाणा), 10 मई (भाषा) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हरियाणा के नूंह जिले में एक वाहन स्क्रैपिंग (कबाड़) सुविधा का उद्घाटन किया।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई वाहन कबाड़ नीति से प्रदूषण कम होगा, जबकि कम लागत पर इस क्षेत्र में उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।

राज्य सरकार के एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, गडकरी ने कहा कि इस नीति से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि तांबा, इस्पात, एल्युमीनियम, रबड़ और प्लास्टिक आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र देश में करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक इस नई वाहन नीति से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे और यह नीति पर्यावरण के लिए भी अहम भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर मौजूद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ‘‘न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में सड़कों का एक संजाल बनाने’’ के लिए केंद्रीय मंत्री की प्रशंसा की।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments