scorecardresearch
Wednesday, 5 June, 2024
होमदेशअर्थजगतखनिज विदेश इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में लिथियम संपत्ति का अधिग्रहण करने की तैयारी

खनिज विदेश इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में लिथियम संपत्ति का अधिग्रहण करने की तैयारी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल) को इस साल ऑस्ट्रेलिया में लिथियम ब्लॉक हासिल करने की उम्मीद है।

खान सचिव वी एल कांथा राव ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश में खनिज संपत्तियों की खोज के तहत काबिल पिछले साल से ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहा है।

राव ने यहां काबिल के पंजीकृत कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कहा, ”काबिल के ऊपर अन्य देशों पर ध्यान देने की जिम्मेदारी है। हमें ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान हम एक और संपत्ति को लक्षित करें।”

काबिल का स्वामित्व तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों – नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) के पास है।

उन्होंने अगले अधिग्रहण के बारे में बताया, ”मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह ऑस्ट्रेलिया होना चाहिए, क्योंकि हम (वहां) पिछले साल से काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे जोड़ा कि अर्जेंटीना के विपरीत, ऑस्ट्रेलिया थोड़ा महंगा होगा, इसलिए काबिल की चुकता पूंजी बढ़ानी होगी। इस समय काबिल की चुकता पूंजी 100 करोड़ रुपये है।

राव ने बताया, ”हम 500 करोड़ रुपये तक जाने के लिए अधिकृत हैं और मुझे लगता है कि हमारे पास 200 करोड़ रुपये तक की मंजूरी है।”

उन्होंने आगे कहा कि अगले दो से तीन वर्षों में अर्जेंटीना के लिथियम ब्लॉकों में खनन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments