कोलंबो, 10 मई (भाषा) श्रीलंका में भीषण आर्थिक संकट के बीच कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (सीएसई) ने निपटान संबंधी कठिनाइयों के कारण मंगलवार को छुट्टी घोषित की। इससे पहले शेयर बाजार लगभग एक सप्ताह तक बंद था।
प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद श्रीलंका में अभूतपूर्व हिंसा और राजनीतिक संकट के एक दिन बाद यह निर्णय लिया गया।
सीएसई ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज को बताया गया है कि सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका का रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम आज (10 मई 2022) काम नहीं करेगा।’’
परिपत्र में आगे कहा गया कि ऐसे में सीएसई का सेंट्रल डिपॉजिटरी सिस्टम (सीडीएस) 10 मई 2022 को फंड निपटान और प्रतिभूति निपटान नहीं कर सकेगा।
परिपत्र के मुताबिक, ‘‘इन परिस्थितियों में सीएसई ने आज (10 मई 2022) बाजार में छुट्टी घोषित की है।’’
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.