नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) कॉस्मो फिल्म्स ने मंगलवार को बताया कि मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 45.30 प्रतिशत बढ़कर 108.18 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने कहा कि बिक्री बढ़ने और बेहतर परिचालन मार्जिन के चलते वह बेहतर परिणाम हासिल कर सकी।
कॉस्मो फिल्म्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले की समान अवधि में 74.45 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ हासिल किया था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय बढ़कर 820.88 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 671.80 करोड़ रुपये थी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.