scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकार्बन उत्सर्जन के खिलाफ सामूहिक प्रयासों से ही मिलेगी कामयाबीः सिंह

कार्बन उत्सर्जन के खिलाफ सामूहिक प्रयासों से ही मिलेगी कामयाबीः सिंह

Text Size:

गुरुग्राम, 24 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कार्बन उत्सर्जन से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक प्रयास का आह्वान किया है।

सिंह ने रविवार को यहां सौर ऊर्जा पर आयोजित एक पैनल चर्चा में कहा कि अपने कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत लगातार प्रयास कर रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन की समस्या कुछ ऐसी है जिसे कोई देश अकेले हल नहीं कर सकता है।

सिंह के मुताबिक, अगर कोई देश नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के मामले में हरित स्थित में पहुंच जाता है तो भी समस्या बनी ही रहेगी क्योंकि दुनिया एक ही है। उन्होंने कहा, ‘‘कार्बन उत्सर्जन मसले का देशों के अनुरूप समाधान नहीं हो सकता। समाधान पूरे विश्व के लिए होना चाहिए।”

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लेयन ने भी अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन (आईएसए) के गुरुग्राम स्थित सचिवालय में ‘सौर ऊर्जा विकास’ पर आयोजित इस चर्चा में भाग लिया।

बयान के मुताबिक, लेयन ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई मिलकर लड़ रहे हैं।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments