मुंबई, 11 मई (भाषा) आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स का बीते वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.47 प्रतिशत घटकर 72.04 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 73.87 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 6.54 प्रतिशत घटकर 2,857 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 3,057 करोड़ रुपये थी।
बीते पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 224.03 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 6.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी की वित्त वर्ष 2021-22 में परिचालन से एकीकृत आय 26.18 प्रतिशत बढ़कर 10,817.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 8,573.30 करोड़ रुपये रही थी।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.