scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशअर्थजगतकर्नाटक में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिन्यू पावर

कर्नाटक में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिन्यू पावर

Text Size:

दावोस, 24 मई (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी रिन्यू पावर कर्नाटक में अगले सात साल में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इस आशय के समझौता ज्ञापन पर मंगलवार को दावोस में हस्ताक्षर किए गए। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में शिरकत करने यहां आए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में यह समझौता ज्ञापन किया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, रिन्यू पावर अगले सात वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा, बैटरी भंडारण और हरित हाइड्रोजन से जुड़ी उत्पादन इकाइयां स्थापित करेगी। इससे करीब 30,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

बोम्मई ने अपनी दावोस यात्रा के दूसरे दिन कई कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की। ऐसी ही एक मुलाकात के दौरान भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील भारती मित्तल ने कर्नाटक में एक ‘मेगा डेटा केंद्र’ के गठन में दिलचस्पी दिखाई। बोम्मई ने उन्हें राज्य सरकार की तरफ से पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने भी बोम्मई से मिलकर कर्नाटक में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। इसपर राज्य के उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने एक ट्वीट में कहा कि अडाणी ग्रुप ने हाल ही में कर्नाटक में करीब 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की मंशा जताई थी। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

इसके अलावा वोल्वो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टिन लुंडसेट के साथ भी कर्नाटक के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक हुई।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments