scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकमजोर मांग से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) मांग कमजोर होने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन तेल, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि मांग बढ़ने के बीच सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

जानकार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल 1.25 प्रतिशत की तेजी है। मलेशिया एक्सचेंज बृहस्पतिवार को कारोबार के लिए खुलेगा।

सूत्रों ने कहा कि बाजार में फिलहाल सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और बिनौला की उपलब्धता है जो आयातित तेलों की कमी को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा है कि बिजली संकट को देखते हुए कुछ राज्य बिजली कटौती करने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य तेल पेराई संयंत्रों को इस कटौती से बाहर रखना चाहिये क्योंकि इससे तेल मिलों का संचालन प्रभावित होगा और अंतत: खाद्य तेल उत्पादन प्रभावित होगा। खाद्य तेलों के महंगा होने की वजह से आयात प्रभावित होने के बाद सरसों, मूंगफली, बिनौला जैसे देशी तिलहन खाद्य तेलों के आयात की कमी को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में बिजली कटौती, खाद्य तेल की उपलब्धता के संदर्भ में नुकसानदेह साबित हो सकती है और खाद्य तेलों का संकट पैदा हो सकता है।

सूत्रों ने कहा कि पामोलीन और सोयाबीन के मुकाबले सस्ता होने के कारण उसकी कमी को पूरा करने के लिए सरसों तेल का रिफाइंड प्रचूर मात्रा में बनाया जा रहे है।

उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था हाफेड को बाजार भाव से सरसों खरीदकर इसका स्टॉक बनाना चाहिये जो मुश्किल वक्त में काम आ सकता है। उन्होंने कहा कि देश को जल्द से जल्द तिलहन उत्पादन बढ़ाकर आयात पर निर्भरता को खत्म करना चाहिये।

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,815-7,865 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 7,160 – 7,295 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,550 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,735 – 2,925 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,465-2,545 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,505-2,615 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,900 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 15,650 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 7,050-7,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 6,750- 6,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments