scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतऑडी ए8 का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारेगी, अगले कुछ दिन में शुरू होगी बुकिंग

ऑडी ए8 का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारेगी, अगले कुछ दिन में शुरू होगी बुकिंग

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी अपनी लोकप्रिय सेडान ए8 का नया संस्करण भारत में उतारने की योजना बना रही है। यह भारतीय बाजार में इस साल ऑडी द्वारा उतारी जाने वाली दूसरी गाड़ी होगी।

कंपनी अगले कुछ दिनों में नई ए8 के लिए बुकिंग शुरू करेगी और इसके कुछ हफ्तों बाद गाड़ी पेश की जाएगी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ए8 हमारी लोकप्रिय गाड़ी है। हमारे पोर्टफोलियो में यह बहुत महत्वपूर्ण कार है।’’

इस कार में तीन लीटर का पेट्रोल इंजन होगा और इसे पूर्ण रूप से तैयार इकाई के रूप में आयात किया जाएगा।

इससे पहले ऑडी ने इसी साल फरवरी में एसयूवी क्यू7 का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा था।

भाषा मानसी अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments