नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) भोजन पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के सिलेंडर के दाम में बृहस्पतिवार को 3.50 रुपये की वृद्धि हुई। यह इस महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि है।
राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की कीमत को लेकर जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गैर रियायती 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,003 रुपये हो गयी है।
गौरतलब है कि सात मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि की गयी थी। इससे पहले 22 मार्च को भी प्रति सिलेंडर कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गयी थी।
भाषा गोला शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.