scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी को बुलेट ट्रेन परियोजना का ठेका मिला

एलएंडटी को बुलेट ट्रेन परियोजना का ठेका मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) निर्माण क्षेत्र की कंपनी एलएंडटी को बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए एक बड़ा ठेका मिला है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को यह परियोजना नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) से मिली है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के रेलवे व्यवसाय को एनएचएसआरसीएल से एक ठेका मिला है। इसमें मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना के लिए 116 किलोमीटर के मार्ग पर हाई-स्पीड गिट्टी रहित ट्रैक कार्यों का निर्माण करना है। इसे बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।’’

कंपनी ने बताया कि यह अनुबंध 2,500-5,000 करोड़ रुपये का है।

इस प्रकार के ट्रैक पर रेलगाड़ी 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी। यह कंपनी भारत समेत अन्य देशों में इस तरह की कई परियोजनाओं पर काम कर रही है।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments