नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) एयू स्माल फाइनेंस बैंक तीन साल में अपने बहीखाते का आकार दोगुना कर 2.5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहा है। बैंक को इसमें फिनकेयर एसएफबी के अधिग्रहण और देश में बढ़ती खपत की प्रवृत्ति से मदद मिलेगी।
बैंक ने इस सप्ताह ‘एयू रेमिट’ के साथ विदेशी मुद्रा कारोबार में और ‘एयू डिजीट्रेड’ के साथ सीमा पार व्यापार में अधिकृत डीलर (एडी-आई) लाइसेंस शुरू किया।
एयू स्माल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम अगले तीन साल में 25 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य बना रहे हैं और हम अपने एक दशक पूरा होने तक बहीखाते का आकार दोगुना कर 2.5 लाख करोड़ रुपये कर लेंगे।”
बैंक का कारोबार 2017 में 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी से शुरू हुआ था। अब बैंक की पूंजी 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गई है। बैंक में कर्मचारियों की संख्या तब 3,000 से बढ़कर अब 46,000 हो गई है।
उन्होंने कहा कि बैंक की शाखाएं भी तब के 300 से बढ़कर अब 2,400 हो गई हैं।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.