scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएमएंडएम 27 जून को नई एसयूवी ‘स्कॉर्पियो-एन’ पेश करेगी

एमएंडएम 27 जून को नई एसयूवी ‘स्कॉर्पियो-एन’ पेश करेगी

Text Size:

मुंबई, 20 मई (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके नए स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) मॉडल ‘स्कॉर्पियो-एन’ को 27 जून को पेश किया जाएगा। इसका कोड नाम जेड101 है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले दो दशकों में एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुके स्कॉर्पियो मॉडल को भी कंपनी ‘स्कॉर्पियो क्लासिक’ के रूप में जारी रखेगी।

एमएंडएम लिमिटेड में ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘स्कॉर्पियो महिंद्रा के लिए एक ऐतिहासिक मॉडल रहा है, जिसने इस खंड को फिर से परिभाषित किया और भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन गया। नये स्कॉर्पियो-एन से भारत के एसयूवी खंड में फिर से नया मानक बनने की उम्मीद है।’’

स्कॉर्पियो-एन का विनिर्माण कंपनी के चाकन संयंत्र में होगा। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में आएगी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments