scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचसीएल टेक ने क्वेस्ट इन्फॉर्मेटिक्स के अधिग्रहण की घोषणा की

एचसीएल टेक ने क्वेस्ट इन्फॉर्मेटिक्स के अधिग्रहण की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिये बेंगलुरु की क्वेस्ट इन्फॉर्मेटिक्स का अधिग्रहण करने की सोमवार को घोषणा की।

बीएसई को भेजी गई सूचना में कहा गया है कि इस सौदे का मूल्य 15 करोड़ रुपये रह सकता है। यह सौदा पूरी तरह नकद में होगा।

एचसीएल टेक ने बयान में कहा कि क्वेस्ट फिलहाल ‘ऑफ्टर-मार्केट’ क्षेत्र में 40 वैश्विक इकाइयों को अपनी क्लाउड आधारित ऑफ्टर-मार्केट ईआरपी के जरिये सेवाएं देती है।

ऑफ्टर-मार्केट डिजिटल खर्च परिवहन और विनिर्माण उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से है। यह सौदा 31 जुलाई, 2022 से पहले पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments