scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतएचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि उसकी चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लेगियन डी’ऑनर’ (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया गया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ कारोबार और पर्यावरणनुकूल उपायों में उनके योगदान की तस्दीक करता है।

बयान में नदार के हवाले से कहा गया, ‘‘यह सम्मान पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और यह भारत तथा फ्रांस के बीच रणनीतिक संबंधों को रेखांकित करता है।’’

उन्होंने कहा कि एचसीएल टेक की फ्रांस में लंबे समय से मौजूदगी है, जो कंपनी के लिए एक रणनीतिक बाजार है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम देश (फ्रांस) में अपने परिचालन को बढ़ाने और सेवाओं के जरिये फ्रांस के व्यवसायों के डिजिटल रूपांतरण का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments