नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) आवासीय ऋण प्रदाता एचडीएफसी लिमिटेड निजी आवंटन के आधार पर बॉन्ड जारी कर 5,500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाएगी।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूति (एनसीडी) वाले बॉन्ड का बुनियादी आकार 4,000 करोड़ रुपये होगा और 1,500 करोड़ रुपये तक की अधिक खरीद का विकल्प भी रहेगा।
बॉन्ड निर्गम 17 नवंबर को खुलेगा और उसी दिन बंद भी हो जाएगा।
एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा, ‘इस बॉन्ड निर्गम का उद्देश्य कंपनी के लिए दीर्घावधि संसाधन जुटाना है। इस राशि का इस्तेमाल आवासीय वित्त कारोबार की वित्त जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।’
प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.