नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) गोपनीय सूचना सार्वजनिक होने से पहले उसका लाभ उठाने के आरोपों में घिरी और कथित नियामक जांच का सामना कर रही कंपनी एक्सिस एसेट मैनेजमेंट ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्वत: संज्ञान लेते हुए फरवरी में ही मामले की जांच शुरू कर दी और जांच जारी रहने तक दो कोष प्रबंधकों को निलंबित कर दिया है।
एक्सिस एएमसी ने एक बयान में बताया कि वह जांच में बाहरी सलाहकारों की मदद ले रही है।
शेयर ब्रोकरों ने एक्सिस म्युचुअल फंड को कोष प्रबंधकों के बारे में कथित तौर पर शिकायतें की थी। शिकायत में कहा गया था कि कोष प्रबंधक कोष की तरफ से बाजार के मुकाबले ऊंचे मूल्य पर कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा, ‘‘एक्सिस एएमसी बीते दो महीनों (फरवरी 2022) से स्वत: संज्ञान लेकर जांच कर रही है। जांच में बाहरी एवं प्रतिष्ठित सलाहकारों से मदद ली जा रही है।’’
उसने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत दो कोष प्रबंधकों को संभावित अनियमितताओं की जांच जारी रहने तक निलंबित किया गया है।
भाषा मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.