scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशअर्थजगतएक्साइड इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 3,953 करोड़ रुपये पर

एक्साइड इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 3,953 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 3,953 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 320 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैटरी विनिर्माता ने एक जनवरी, 2022 को अपनी इकाई एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की बिक्री पूरी की। इससे कंपनी ने 4,694 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2021-22 की चौथी तिमाही में इसकी परिचालन आय बढ़कर 3,523 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,024 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 4,357 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 803 करोड़ रुपये रहा था।

बीते वित्त वर्ष में परिचालन आय 12,789 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह 10,359 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर दो रुपये अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments