scorecardresearch
Sunday, 7 July, 2024
होमदेशअर्थजगतएअर इंडिया ने मालवाहक परिचालन के डिजिटल रूपांतरण के लिए आईबीएस सॉफ्टवेयर के आईकार्गो समाधान का किया चयन

एअर इंडिया ने मालवाहक परिचालन के डिजिटल रूपांतरण के लिए आईबीएस सॉफ्टवेयर के आईकार्गो समाधान का किया चयन

Text Size:

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) निजी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने मालवाहक परिचालन को डिजिटल रूप देने के लिए आईबीएस सॉफ्टवेयर के एकीकृत आईकार्गो समाधान का चयन किया है।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह समाधान एअर इंडिया के संपूर्ण मालवाहक प्रबंधन को डिजिटल रूप देने में सक्षम बनाएगा। इसमें बिक्री से लेकर ‘बिल’ बनाने तक विभिन्न मालवाहक परिचालनों को निर्बाध रूप से एक ही मंच पर लाया जाएगा। इससे एयरलाइन को अपनी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

सरकार ने 2030 तक प्रति वर्ष एक करोड़ टन हवाई मालवाहक संभालने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments