scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतउत्तर प्रदेश में बीते वर्ष नई रियल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण 23 प्रतिशत बढ़ा

उत्तर प्रदेश में बीते वर्ष नई रियल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण 23 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नोएडा, 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (उप्र रेरा) में नई परियोजनाओं के पंजीकरण में 2022 में पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उप्र रेरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में कुल 215 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ।

उप्र रेरा को तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट क्षेत्र का नियमन करने, पारदर्शिता लाने, मकान खरीददारों के हितों की रक्षा करने और उपभोक्ताओं-बिल्डरों के विवादों के शीघ्र निपटान हेतु 2017 में स्थापित किया गया था।

उप्र के रियल एस्टेट नियामक ने एक बयान में कहा, ”साल 2018 में लगभग 258 और 2019 में 216 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ। 2020 में 161 जबकि 2021 में 174 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ।”

बयान के अनुसार, 2022 में परियोजना पंजीकरण में 2021 की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

उप्र रेरा के सचिव राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि 90 नई आवासीय, वाणिज्यिक और मिश्रित भूमि उपयोग की रियल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण 2022 की दूसरी छमाही में जबकि 125 नई परियोजाओं का पंजीकरण पहली छमाही में हुआ।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments