scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतईवी में आग : नीति आयोग के सदस्य ने कहा, संभवत: आयातित सेल भरतीय परिस्थितियों के उपयुक्त नहीं

ईवी में आग : नीति आयोग के सदस्य ने कहा, संभवत: आयातित सेल भरतीय परिस्थितियों के उपयुक्त नहीं

Text Size:

(विजय कुमार सिंह)

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (ईवी) में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के चलते नीति आयोग के सदस्य और वैज्ञानिक वी के सारस्वत ने कहा कि हो सकता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आयातित बैटरी सेल भारतीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त न हों।

इसके साथ ही उन्होंने बैटरी सेल के स्थानीय विनिर्माण की जरूरत पर जोर दिया।

उनकी टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब अधिकारी इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट आने के बाद सभी दोषपूर्ण वाहनों को वापस लेने का आदेश दिया था।

बीते दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं और इसके चलते जानमाल का नुकसान हुआ है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बैटरी एक उभरती हुई तकनीक है। भारत फिलहाल बैटरी सेल का विनिर्माण नहीं करता है।’’

सारस्वत ने कहा, ‘‘… हमें जल्द से जल्द अपना सेल विनिर्माण संयंत्र स्थापित करना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जो भी सेल बनाते हैं, वे उच्च तापमान की भारतीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त हों।’’

सारस्वत ने कहा कि ऐसे सेल की खराब गुणवत्ता के कारण आग लग सकती है, जिन्हें उच्च तापमान और उष्णकटिबंधीय जलवायु के लिए डिजाइन नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि कुछ देशों के पास ऐसे सेल हैं, जो उच्च तापमान पर काम कर सकते हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments