scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइफको किसान संचार ने उपज, आय बढ़ाने के लिए स्मार्ट खेत विकसित किए

इफको किसान संचार ने उपज, आय बढ़ाने के लिए स्मार्ट खेत विकसित किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) इफको किसान संचार लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने उत्पादन बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत किसानों की मदद से लगभग 25 स्मार्ट प्रौद्योगिकी आधारित खेत विकसित किए हैं।

इससे लागत में कमी होगी और आय बढ़ेगी।

इफको किसान संचार लिमिटेड चार प्रमुख क्षेत्रों – स्मार्ट कृषि समाधान, पशु चारा व्यवसाय, कृषि-तकनीक और कॉल सेंटर सेवाएं, में काम करती है।

कंपनी इन स्मार्ट खेतों में स्वचालित वायरलेस मौसम केंद्र (एडब्ल्यूडब्ल्यूएस), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) आधारित स्वचालित ड्रिप सिंचाई प्रणाली, मिट्टी की नमी सेंसर और जीआईएस आधारित रिमोट सेंसिंग उपग्रह चित्र विश्लेषण जैसी स्मार्ट तकनीकों का इस्तेमाल करती है।

इन 25 स्मार्ट खेतों में प्रत्येक पांच एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

इफको किसान संचार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘हमारी कोशिश उत्कृष्टता के ऐसे प्रतीकों को स्थापित करना है, जहां विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों और फसलों में सटीक कृषि प्रौद्योगिकियों को लागू किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी किसानों को उन्नत और लाभकारी प्रथाओं के संबंध में सेवाएं देने के लिए काम कर रही है।

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने भारती एयरटेल और स्टार ग्लोबल रिसोर्सेज लिमिटेड के साथ मिलकर इफको किसान संचार लिमिटेड का गठन किया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments