scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमदेशअर्थजगतइफको इस सप्ताह नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन शुरू करेगी, वाणिज्यिक बिक्री एक मई से

इफको इस सप्ताह नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन शुरू करेगी, वाणिज्यिक बिक्री एक मई से

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) देश की प्रमुख सहकारी संस्था इफको ने सोमवार को कहा कि वह इस सप्ताह ‘नैनो यूरिया प्लस’ उर्वरक का उत्पादन शुरू करेगी और इसकी वाणिज्यिक बिक्री एक मई से शुरु होगी।

नैनो यूरिया प्लस नैनो यूरिया का एक नया संस्करण है। यह महत्वपूर्ण विकास चरणों में फसल की नाइट्रोजन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए है।

फिलहाल, इफको वजन के अनुसार 1-5 प्रतिशत नाइट्रोजन सामग्री के साथ ‘नैनो यूरिया’ प्रदान करता है। हालांकि, नैनो यूरिया प्लस उर्वरक में वजन के हिसाब से 16 प्रतिशत नाइट्रोजन सामग्री होती है।

इफको के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हम इस सप्ताह नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन शुरू करेंगे और उत्पाद एक मई से बाजार में उपलब्ध होगा।”

नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन इफको के तीन संयंत्रों में शुरू होगा, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता हर दिन दो लाख बोतल उत्पादन करने की है।

सरकार ने नैनो यूरिया प्लस उर्वरक की विशिष्टताओं को पहले ही अधिसूचित कर दिया है और इफको तीन साल तक इसका विनिर्माण करेगी।

इफको के अधिकारी ने कहा कि नैनो यूरिया प्लस एक क्लोरोफिल चार्जर और उपज बढ़ाने वाला है और जलवायु अनुकूल स्मार्ट खेती में मदद करता है।

इफको के तीन नैनो यूरिया संयंत्र – गुजरात के कलोल में, उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में हैं।

इफको ने जून 2021 में दुनिया का पहला ‘नैनो लिक्विड यूरिया’ उर्वरक पेश किया। इसके बाद, यह अप्रैल 2023 में ‘नैनो डीएपी’ उर्वरक लेकर आया।

अधिकारी ने कहा कि सहकारी समिति ने अगस्त 2021 से अब तक नैनो यूरिया की 7.5 करोड़ बोतलें जबकि नैनो डीएपी की 45 लाख बोतलें बेची हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments