scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइन्वेस्को इंडिया, सीईओ, अन्य ने सेबी को पांच करोड़ रुपये देकर मामले का निपटान किया

इन्वेस्को इंडिया, सीईओ, अन्य ने सेबी को पांच करोड़ रुपये देकर मामले का निपटान किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) इन्वेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया, इसके सीईओ सौरभ नानावटी और चार अन्य ने बुधवार को बाजार नियामक सेबी के साथ नियामकीय उल्लंघन के एक मामले का निपटारा किया।

कंपनी की म्यूचुअल फंड गतिविधियों और पोर्टफोलियो प्रबंधन गतिविधियों के बीच कथित गैर-अलगाव पर सेबी के साथ इस मामले को सुलझाने के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

मामला सुलझाने वाले चार अन्य लोगों में सुजॉय दास, नीतीश सिकंद, कृष्णा चीमलपति और सुरेश जाखोटिया हैं।

इस मामले में तथ्यों के निष्कर्षों और कानून के निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना लंबित कार्यवाही को निपटाने का प्रस्ताव दिया गया था।

छह पक्षों के एक साथ 4.98 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक निपटान आदेश पारित किया।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments