scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडस टावर्स में वोडाफोन समूह की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत नहींः एयरटेल

इंडस टावर्स में वोडाफोन समूह की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत नहींः एयरटेल

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि वह इंडस टावर्स में ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन समूह की लगभग 21 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत नहीं कर रही है।

एयरटेल ने शेयर बाजार को बताया कि उसका इंडस के वित्तीय समेकन के लिए जरूरी सीमा से अधिक हिस्सेदारी बढ़ाने की उसकी कोई मंशा नहीं है और प्रकटीकरण शर्तों का अनुपालन करना जरूरी होने पर ऐसा किया जाएगा।

इंडस टावर्स में भारती एयरटेल के पास इस समय 47.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एयरटेल ने कहा, ”हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि इंडस टावर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारती एयरटेल वोडाफोन समूह के साथ किसी भी तरह की बातचीत नहीं कर रही है।”

एयरटेल ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि वह इंडस में वोडाफोन की 21.05 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदना चाहती है।

इंडस टावर्स दूरसंचार उद्योग को महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा सेवाएं मुहैया कराती है और एयरटेल अपनी दूरसंचार सेवाओं के लिए इस पर काफी हद तक निर्भर है।

एयरटेल ने कहा कि वह हमेशा यह सुनिश्चित करेगी कि इंडस मजबूत और वित्तीय रूप से स्थिर रहे।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments