जयपुर, 25 अप्रैल (भाषा) राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड (आरवीसीएफ) मुंबई की फिनटेक स्टार्टअप मोसंबी से 19 गुना रिटर्न के साथ बाहर हो गई है।
राजस्थान राज्य औद्योगिक निवेश और निगम (रीको) और अन्य संस्थानों द्वारा समर्थित राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड (आरवीसीएफ) ने 2015 और 2016 में मोसंबी में इक्विटी के रुप में 5.25 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
सिंगापुर की पाइन लैब्स ने हाल ही में एक व्यापक डिजिटल भुगतान समाधान कंपनी मोसंबी में 10 करोड़ डॉलर का बड़ा निवेश किया है।
पाइन लैब्स के भारी निवेश के बाद आरवीसीएफ अपने 5.25 करोड़ रुपये के निवेश के मुकाबले 101 करोड़ रूपये की सकल प्राप्ति के साथ कंपनी से पूरी तरह से बाहर हो गई है।
आरवीसीएफ की चेयरपर्सन और रीको की प्रबंध निदेशक अर्चना सिंह ने बताया कि इतने ऊंचे रिटर्न के साथ बाहर निकलने से निवेशकों को इस संपत्ति वर्ग में काफी भरोसा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि ‘‘ इस रिटर्न के साथ कंपनी से बाहर निकलने से आरवीसीएफ के नए कोष का मार्ग प्रशस्त होगा।’’
भाषा कुंज सुरेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.