scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशअर्थजगतआईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 340 करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 340 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 340 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 329.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौान उसकी आमदनी 21 प्रतिशत बढ़कर 892 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 739.34 करोड़ रुपये थी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के ग्राहकों की संख्या 76 लाख है। कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 6.2 लाख नए ग्राहक जोड़े।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय चंडोक ने कहा कि हमारे सभी कारोबारी खंडों ने वृद्धि दर्ज की है, जो हमारी क्रियान्वयन की क्षमता को दर्शाता है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments