scorecardresearch
Tuesday, 4 June, 2024
होमदेशअर्थजगतआईआईएफएल सिक्योरिटीज ने नेमकुमार को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने नेमकुमार को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) वित्तीय सेवा फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने नेमकुमार एच को पांच साल के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

वह 15 मई, 2024 से मौजूदा चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर वेंकटरमन की जगह लेंगे।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि यह नियुक्ति नियामकीय और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

वेंकटरमन का प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यकाल 14 मई, 2024 को समाप्त होने वाला है। हालांकि वेंकटरमन चेयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

इसके अलावा कंपनी ने नरेंद्र जैन को अगले पांच साल के लिए भी पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments