scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअसंगबा चुबा बने नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव, विनीत कुमार केवीआईसी के नए मुखिया

असंगबा चुबा बने नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव, विनीत कुमार केवीआईसी के नए मुखिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को नौकरशाही में वरिष्ठ स्तर पर बदलाव करते हुए वरिष्ठ नौकरशाह असंगबा चुबा आओ को नागर विमानन मंत्रालय का संयुक्त सचिव नियुक्त किया।

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, बिहार कैडर के 2003 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी आओ को उषा पाधी के स्थान पर पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है।

इंडियन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रेल सेवा के 1994 बैच के अधिकारी विनीत कुमार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), मुंबई का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

इस आदेश के अनुसार, अजीत भालचंद्र चव्हाण को वाणिज्य विभाग के सरकारी खरीद बिक्री मंच (जीईएम-एसपीवी) का अतिरिक्त सीईओ बनाया गया है।

साथ ही विश्वेश नेगी को रक्षा विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) और जयंत कुमार को रक्षा उत्पादन विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

केंद्र सरकार की तरफ से अलग-अलग विभागों में 13 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं।

शलभ त्यागी को रक्षा उत्पादन विभाग के संयुक्त सचिव, संजोग कपूर को शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार तथा इंदु रानी दुबे को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, सोम दत्त शर्मा अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त सचिव होंगे। पी मनोज कुमार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ का महानिदेशक और आर लक्ष्मणन को बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा हिना उस्मान को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का संयुक्त सचिव और प्रेम कुमार झा को खेल विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments