scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशअर्थजगतअर्जस स्टील में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी संदूर मैंगनीज

अर्जस स्टील में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी संदूर मैंगनीज

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड (एसएमआईओआरई) शेयर खरीद समझौते के माध्यम से अर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस सौदे के लिए मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। हालांकि, अर्जस स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) का उद्यम मूल्य 3,000 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “निदेशक मंडल ने शेयर खरीद समझौते के तहत एएसपीएल के 80 प्रतिशत इक्विटी शेयर खरीदने के रणनीतिक कारोबारी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।”

इसके अलावा एएसपीएल की 19.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएजी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड खरीदेगी। यह कंपनी संदुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लि. के एक प्रवर्तक बहिरजी ए घोरपड़े की है।

यह सौदा सात महीनों में होने की संभावना है।

एसएमआईओआरई के प्रबंध निदेशक घोरपड़े ने कहा, “यह अधिग्रहण कंपनी के लिए मील का पत्थर है…यह अधिग्रहण हमें खनिज कारोबार से एक एकीकृत जिंस उत्पादक के रूप में हमारे रणनीतिक बदलाव के करीब ले जाएगा।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments