नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) अप्रैल में देशभर में कुल 15,905 कंपनियों का पंजीकरण कराया गया। इसके साथ ही अप्रैल के अंत में सक्रिय कुल कंपनियों की संख्या बढ़कर 14,51,401 हो गई।
कंपनी मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 अप्रैल, 2022 तक कंपनी अधिनियम के तहत कुल 23,33,958 कंपनियां पंजीकृत हो चुकी थीं। इनमें से 8,29,269 कंपनियां बंद हो चुकी हैं जबकि 7,021 कंपनियों के खिलाफ दिवाला कार्यवाही चल रही है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल के अंत में सक्रिय कंपनियों की संख्या 14,51,401 रही। अप्रैल में कुल 15,905 कंपनियों का पंजीकरण हुआ जिनमें 851 कंपनियां एक व्यक्ति वाली (ओपीसी) हैं। नई पंजीकृत कंपनियों की अधिकृत पूंजी 2,316.52 करोड़ रुपये रही।
कंपनी मामलों का मंत्रालय कंपनी अधिनियम के प्रावधानों को लागू करता है।
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.