नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्थानीय वितरक सीजी मोटर्स के साथ साझेदारी करते हुए नेपाल में असेम्बली संयंत्र शुरू किया है।
कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि इस संयंत्र की क्षमता प्रति वर्ष 75,000 इकाइयों की होगी। यह नए निवेश लाएगी और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
बयान के अनुसार, नवलपरासी में सीजी इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित नई असेंबली सुविधा में चार उत्पादों- एक्सपल्स 200 4वी, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और जूम 110 स्कूटर को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कारोबार अधिकारी (वैश्विक कारोबार इकाई) संजय भान ने कहा, “यह हमारे, सीजी मोटर्स और नेपाल के लिए एक रोमांचक है। अत्याधुनिक असेंबली इकाई यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे विश्वस्तरीय उत्पाद अब नेपाल में बनेंगे और देश भर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।”
हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल में 2014 में प्रवेश किया था।
भाषा अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.